जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार) जालंधर के पी.जी. डिपार्टमैंट आफ कामर्स एंड बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से छात्राओं में प्रशासनिक कौशल एवं अनुशासन तथा व्यापारिक सूझ- बूझ का विकास करने के उदेश्शय से कामर्स मेला गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें कामर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया। इस मेले का उदघाटन विद्यााय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने किया। इस कामर्स मेले में फन गेम्स तथा इटेबल्स स्टालज़ (भेल-पूरी, गोलगप्पे, सैंडविच, डोनट, पिज़ा, आईसक्रीम केक और कुलचा ) के साथ-साथ रिटेल स्टोर की ओर से आर्ट एंड क्राफ्ट, मेंहदी तथा नेल आर्ट, के विभिन्न स्टाल्स लगाए गए। उल्लेखनीय है कि यह स्टाल्स कालेज के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए जिसमें उनकी कला, एवं रचनात्मक प्रतिभा के विविध रंग देखने को मिले। आजकल के दौर में सैल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए एक सैल्फी कार्नर भी बनाया गया और वहां पर छात्राओं ने गिटार और अन्य प्रापस के साथ अपनी तस्वीरें खिचवाई। इस मेले का एक महत्वपूर्ण अंग ब्यूटी सैलून रहा। यहां पर छात्राओं के नेल आर्ट, हेयर स्टाईल और भी बहुत सेवाएं प्रदान की गई। स्टाल्स को सजाने से लेकर सामान की अंतिम बिक्री तक की जिम्मेदारी को विद्यार्थियों ने बाखूबी निभाया। उल्लेखनीय है कि इस गतिविधी के आयोजन से प्राप्त आमदन को विद्यालय द्वारा संचालित पुअर स्टूडैंट फंड में दान देने का निश्चय किया गया है जोकि ज़रुरतमंद छात्राओं को फीस में रियायत और फीस में स्कालरशिप देने में प्रयोग की जाएगी। विद्यालय प्राचार्या जी ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उनके द्वारा किए गए प्रबंधों एवं कार्यों की सराहना करते हुए कामर्स विभाग के सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को कामर्स मेला के समापन के सफल आयोजन पर मुबारकबाद दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।