के.एम.वी. के फोटोग्राफी एवं वीडियो
एडीटिंग समर इंटरनशिप प्रोग्राम में भारी उत्साह

भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट
डिपार्टमैंट आफ जर्नलिज़म एंड मास
कम्युनिकेशन द्वारा 3 जून से 25 जून 2०19 तक
फोटोग्राफी एंड वीडियो एडीटिंग में
समर इंटरनशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा
है जिसमें मार्किट की मांग के अनुसार
कन्टैंट डिजाईन करने के कारण
छात्राओं द्वारा भारी उत्साह दिखाया
जा रहा है। इस कोर्स में विद्यार्थी
फोटोग्राफी की विभिन्न टैक्नीकस और
फोटोग्राफी से संबंधित विभिन्न मॉडियूल्स
सिखाए सिखाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ
विद्यार्थियों को वीडियो एडीटिंग के विभिन्न
सॉफ्टवेयर जैसे एडोब प्रीमियर प्रो,
फाईनल कट प्रो आदि के बारे में विस्तार
से व्यवहारिक तरीके से बताया जा रहा
है ताकि विद्यार्थी सही तरीके से इन
सॉफ्टवेयर की टैक्नीकस और उनकी वर्किंग
को समझ सकें। इस इंटरनशिप प्रोग्राम में
सिखाए जा रहे विभिन्न मॉडियूल्स में
फोटोग्राफी कंपोज़ीशन के नियम और
एडीटिंग की विभिन्न बारीकियों को भी

प्रैक्टीकल तरीके से सिखाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. के पोस्ट ग्रैजुएशन
डिपार्टमैंट आफ जर्नलिज़म एंड मास
कम्यूनिकेशन में आधुनिक उपकरणों से
सुसज्जित होने के साथ-साथ एक बड़ा वीडियो
स्टूडियो और एक आडियो स्टूडियो है
जिसमें विद्यार्थियों को टी.वी. और रेडियो की
प्रोग्रामिंग से संबंधित प्रैक्टीकल ट्रेनिंग दी
जाती है। कालेज प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने कहा कि यह समर इंटरनशिप
प्रोग्राम फोटोग्राफी और वीडियो
एडीटिंग के प्रैक्टीकल स्किल सीखने के इच्छुक
विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है।
उन्होंने जर्नलिज़म विभाग द्वारा इस
इंटरनशिप प्रोग्राम को आयोजित करने की
भी सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।