भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पूरे जोश
एवं उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण सेहत दिवस मनाया गया. छात्राओं को मौजूदा समय में
पर्यावरण सेहत से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी प्रदान करने के मकसद के साथ
विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का
आयोजन करवाया गया. एम.एस.सी. बॉटनी तथा बी.एस.सी. मेडिकल की छात्राओं ने क्विज़,
पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्लोगन राइटिंग, पोयम राइटिंग, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-
चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया. इसके साथ ही एम.एस.सी.
बॉटनी सेमेस्टर तीसरा की छात्रा मुस्कान शर्मा ने वर्ल्ड एनवायरनमेंटल हेल्थ दिवस के संबंध
में सभी को विस्तार से जानकारी भी प्रदान की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए जहां छात्राओं को सेहतयाब पर्यावरण के महत्व
के बारे में बताया वहीं साथ ही इसे साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए भी
प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने इन विशेष प्रयत्नों के लिए बॉटनी विभाग की भी प्रशंसा
की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।