के.एम.वी. में एम.एच.आर.डी. भारत
सरकार द्वारा दिए गए डी.डी.यू.
कौशल केन्द्र के अंतर्गत चल रहे बी.वॉक
और एम.वॉक. कोर्सिस को ज्वाइन करने
का छात्राओं में भारी उत्साह
जी.एन.डी.यू. के अंतर्गत, के.एम.वी. डी.डी.यू.
कौशल केन्द्र प्राप्त करने वाला पहला कालेज

के.एम.वी. में एम.वॉक. कोर्सिस सफलतापूर्वक चल रहे हैं

भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी
के अंतर्गत्त दीन दयाल उपाध्याय कौशल
केंद्र प्राप्त करने वाला पहला संस्थान है
जिसे वर्ष 2०15 में मिनिस्ट्री आफ हयूमन
रिसोर्स डिवैल्पमैंट की तरफ से यह केंद्र
दिया गया। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने बताया कि इस केंद्र के
अंतर्गत्त बी.वॉक के सात और एम.वॉक के तीन
व्यवसायिक कोर्स सफलतापूर्वक चलाए जा रहे
है। इस कौशल केंद्र में एनीमेशन, मैनेजमैंट
एण्ड सैक्रेटेरिअल प्रैक्टिसिज़, रिटेल
मैनेजमैंट, टेक्सटाईल, डिज़ाइनिंग एंड
अपेयरल टेक्नॉलजी, न्यूट्रीशिअन,
एक्सरसाईज एंड हैल्थ, फोटोग्राफी एंड
जर्नलिज़म एंड ब्यूटी एंड वैलनैस और
एम.वॉक. कोर्सिस में एनीमेशन एंड वी.एफ.एक्स.,
रिटेल मैनेजमैंट और टैक्सटाईल
डिज़ाईन एंड अपैरल टैक्नोलॉजी जैसे

उच्च स्तरीय कोर्स बहुत की कम फीस से
विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे
है। बी.वॉक एनीमेशन के करने के बाद
छात्राएं 3डी माडलिंग, एनिमेशन आर्ट
डायरैक्टर, वीडियो एडीटर, वी एफ एक्स
एडिटर के क्षेत्र में करिअर, बी.वाक
रिटेल मैनेजमैंट करने के बाद रिटेल
सेल्ज एसोसिएट्स, रिटेल मर्चेनडाइस, सेन्स
मैनेजरस, प्रोडक्ट मैनेजरस के क्षेत्र में
करिअर, बीवाक इन टेक्सटाईल
डिज़ाईनिंग एंड अपेयरल टैक्नॉलजी
करने के बाद बुटीक के माध्यम से वूमन
एन्टरप्रन्योर, असिस्टैंट डिज़ाइनर,
ग्राफिक्स डिज़ाइनर के क्षेत्र में करिअर,
बी.वॉक इन न्यूट्रीशिअन एक्सरसाइ•ा एंड
हैल्थ करने के बाद जिम इंस्ट्रक्टर, हैल्थ
एडवाइज़र, एवं हैल्थ इंडस्ट्री के क्षेत्र में
करिअर, इसके साथ ही बी.वॉक,
सैक्रेटेरिअल प्रैक्टिसिज़ करने के बाद
टैली आपरेटर, ग्राफिक्स डिज़ाइनर,
एडवरटाइजमैंट डिज़ाइनर, डाटा
एंट्री आपरेटर के क्षेत्र में, बी.वॉक, इन
फोटोग्राफी एंड जर्नलिज़म करने के बाद
प्रोफैशनल फोटोग्राफी में एवं बी.वॉक इन
ब्यूटी एंड वैलनैस करने के बाद
प्रोफैशनल तरीके से ब्यूटी एक्सपर्ट के तौर
पर करिअर बना सकते है। प्राचार्या ने
बताया कि इन कोर्सिस के 1०+2 करने के बाद
किया जा सकता है। खास बात यह है कि ये
कोर्सिस किसी भी उम्र की महिलाओं द्वारा किए
जा सकते है। उन्होंने बताया कि इन सभी
कोर्सिस का इंडस्ट्री के साथ करार होने
के साथ-साथ सैक्टर स्किल काउंसिल, फिक्की
रिटेल एसोसिएशन स्किल काउंसिल आफ
इंडिया के साथ भी समझौता हुआ है।
उन्होने बताया कि इन व्यावसायिक
पाठ्यक्रमों के सिलेबस और प्रशिक्षण

कार्यक्रम को औद्योगिक क्षेत्र की तकनीकी तथा
व्यवसायिक आपेत्राओं को ध्यान में रखते हुए
तैयार किया गया है जिससे इन कोर्सिस में
प्रशिक्षित युवा कोर्स सम्पन्न होने पर सरलता
से नौकरी यां व्यवसायिक रोज़गार के
अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि
छात्राएं इन कोर्सिस को करके 1०० प्रतिशत
रोज़गार प्राप्त कर रही है। हाल में
ही डिप्लोमा इन एनिमेशन की छात्रा
सुखमनप्रीत कौर ने पेंट असिस्ट के रुप में कई
हालीवुड मूवीज़ जुमानजी, पैसेफिक रिम
और बालीवुड मूवीज़ पदमावत में काम किया
है। उन्होंने बताया कि इन वोकेशनल
स्टडीज़ को ज्वाईन करने के दो फायदे
हैं कि डिग्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से
मिलने के साथ-साथ एन.एस.डी.सी., एम.एच.आर.डी.,
भारत सरकार से भी सर्टिफिकेट प्राप्त
होंगे। यहां चल रहे सभी प्रोफैशनल
कोर्सिस का देश की जानी-मानी कंपनियों जैसे
आदित्य बिरला, पैंटालून, बिग बाज़ार,
शार्पस स्टाप, वी.आई.वी. मोशन पिक्चर्स, प्रीतम
फिल्म प्रोडक्शन, पुनीत अरोड़ा, वन
डिज़ाईन सोल्यूशनस, सौरभ गुप्ता और कई
अन्य इंडस्ड्री के साथ समझौता हुआ है। इसके
साथ-साथ इन जानी मानी कंपनियों में छात्राएं
इंटर्नशिप करने के साथ-साथ बैस्ट
इंडस्ड्रियल एक्सपोज़र ले रही है और
रोज़गारन्मुखी बनने के साथ-साथ कंपनियों में
प्लेसमैंट भी ले रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।