भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िक्स के द्वारा करियर प्रोग्रेशन इन साइंसेज़ विषय पर एक इनवाइटिड टॉक का आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में डॉ. उमेश कुमार शर्मा, साइंटिस्ट एफ, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली स्रोत वक्ता के रूप में उपस्थित हुए. छात्राओं से संबोधित होते हुए डॉ. उमेश ने अपने जुनून और रुचियों को अपने करियर पथ के साथ जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डालकर बात शुरू की. उन्होंने भारत में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों, स्कॉलरशिप और अवसरों पर चर्चा की और साथ ही उन्होंने छात्राओं को विभिन्न परिवर्तनकारी स्कॉलरशिप प्रोग्राम जैसे इंस्पायर, वाईस (महिला वैज्ञानिक योजना) स्कॉलरशिप, वाईस पोस्ट-डॉक्टरल फ़ेलोशिप एवं साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के बारे में भी जानकारी दी. डॉ. शर्मा ने प्रत्येक स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन और चयन प्रक्रियाओं को समझाया और प्राप्तकर्ताओं तथा बड़े पैमाने पर वैज्ञानिको को इन छात्रवृत्तियों के लाभों और प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रतिस्पर्धी ग्रांट प्रपोज़ल तैयार करने में छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उभर रहे वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं का मार्ग भी प्रशस्त किया. टॉक के अंत में डॉ शर्मा ने छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए डॉक्टर उमेश कुमार शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन पर फिजिक्स विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।