केएमवी :भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर में विद्यार्थियों को बैस्ट
वैल्यू फार मनी उपलब्ध करवाने के लिए
कई प्रोफैशनल ग्रोथ प्रोग्रामों की शुरुआत
की गई है। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. में
कई प्रोग्राम जैसे स्कूल आफ
कम्यूनिकेशनस, स्टूडैंट मैनट्रिंग
प्रोग्राम, स्कूल आफ पर्सनैलिटी
डिवैल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप
डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग,
सैंटर फार कंपीटीटिव एग•ाामस,
के.एम.वी. एंट्री प्रिन्यूरल डिवैल्पमैंट
सैंटर, करियर एंड काऊंसलिंग
सैंटर, इंस्टीचियूट आफ आईलट्स,
इंस्टीचियूट आफ फारेन लैंगुएजिस,
योगा एंड सैल्फ डिफैंस क्लासिस एंड
सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन
विद्यार्थियों के संपूर्ण प्रोफैशनल ग्रोथ के
लिए शुरु किए गए है। इंस्टीचियूट आफ
आईलट्स में आईलट्स की ट्रेनिंग
विशेषज्ञों द्वारा एवं इंस्टीचियूट
आफ फारन लैंगुएजिस में फारन टीचर्स

द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है
यहां प्रत्येक वर्ष अध्यापक फ्रांस, जर्मनी,
स्पेन और अन्य संबंधित देशों से आकर
विद्यार्थियों को विभिन्न लैंगुएजिस फ्रैंच व
जर्मनी आदि से संबंधित ट्रेनिंग देते हैं।
के.एम.वी. में शुरु किए गए इन प्रोग्रामों का
डि•ााईन विद्यार्थियों के संपूर्ण मानसिक
विकास हेतु ही किया गया है।
इंस्टीचियूट आफ काऊंसलिंग में वर्ष भर
छात्राओं को शिक्षा और अन्य पर्सनल
समस्याओं से संबंधित काऊंसलिंग की जाती
है। जिसमें प्रत्येक टीचर द्वारा 1० से 15
विद्यार्थियों की मैनटरिंग की जा रही
है। सैंटर फार कंपीटीटिव एग•ाामस
में छात्राओं को आई.ए.एस. पी.सी.एस., बैंक
पी.ओ., यू.जी.सी. और डिफैंस सर्विसि•ा
आदि के लिए तैयारी करवाई जा जाती
है। इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में
विद्यार्थियों को इंगलिश भाषा के विशेषज्ञ
ट्रेनरों द्वारा आईलैट्स करने के
इच्छुक विद्यार्थियों को गाईड किया जाता
है। सैंटर फार लीडरशिप
डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग में
विद्यार्थियों में लीडरशिप क्वालिटी को
बढ़ाने के लिए कई प्रकार की ट्रेनिंग
दी जाती है। के.एम.वी. में फैकल्टी के
अंदर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए
सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन स्थापित
किया गया है। इसी के अंतर्गत के.एम.वी. के
अध्यापक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च
के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे
हैं। के.एम.वी. का एंट्री प्रिन्यूरल
डिवैल्पमैंट सैंटर में भविष्य में उद्यमी
बनने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए समय-समय

पर कई सैशन आयोजित किए जाते हैं ताकि
उन्हें पर्याप्त अवसरों के साथ-साथ चुनौतियों
के बारे में भी जागरुक किया जा सके।
महिलाओं को सशक्त करने के लिए के.एम.वी.
में योगा और सैल्फ डिफैंस की क्लासिस भी
आयोजित की जाती है। इस बार भी 21 जून
को के.एम.वी. में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,
महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।
के.एम.वी. की छात्राओं का
अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाने के
लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की यू.एस.ए. की
यूनिवर्सिटी जैसे चैथम, बास्टन, और लैसले
के साथ सहयोग स्थापित किया गया है।
कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने कहा कि के.एम.वी. में छात्राओं की
प्रोफैशनल ग्रोथ को सुनिश्चित करने के लिए
चलाए जा रहे कई डिवैल्पमैंट प्रोग्राम
कारगर साबित हो रहे है जिसके
कारण छात्राओं की बैस्ट प्लेसमैंट
होने के साथ-साथ वे उद्यमी बनने की ओर भी
अग्रसर हैं।

प्राचार्या

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।