जालंधर : के.एम.वी. में फ्रैंच अध्यापक सम्मानित
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर में सफलतापूर्वक चल
रहे स्कूल आफ कमयूनिकेशन के अंतर्गत
विदेशी भाषाओं संबंधी देश के
निवासियों द्वारा के.एम.वी. में आकर
पढ़ाई जाती है। इस संबंधी जानकारी
देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई
सालों से के.एम.वी. में विदेशी अध्यापकों
को उच्च तौर पर जर्मन, फ्रैंच, चाईनीज़
और स्पैनिश भाषाओं का ज्ञान
विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए
बुलाया जाता है। इस संबंध में आयोजित
होने वाली क्लासें पूर्ण तौर पर
विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार चलाई जाती
है जोकि विद्यालय से बाहर के विद्यार्थियों
के लिए भी साधारण फीस के आधार पर
मुहैया करवाई जाती है। इस साल
मैडम आमना अबदानोर को फ्रैंच भाषा
की क्लासों के लिए विद्यालय में बुलाया गया
जिसको विद्यार्थियों द्वारा भी समर्थन प्राप्त
हुआ है। प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने मैडम आमना अबदानोर को
उनके द्वारा विद्यार्थियों को सर्वपक्षीय
विकास के लिए अपने द्वारा दिए गए योगदान
के लिए भी उनको सम्मानित किया गया। इस
मौके पर डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट
वैल्फेयर और डा. रीना, अंग्रेजी
विभाग हाजिर थे।