भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर में हियूमैनिटी एवं आई.टी. द्वारा संयुक्त रुप से अपनी पढ़ाई पूरी करके विद्यालय से जाने वाली छात्राओं के लिए हैपी ट्रेलस-विदायगी समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय पिं्रसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में शिरकत करते हुए सभी छात्राओं को अपने जीवन में शानदार मुकाम हासिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उन्होंने छात्राओं को अपने हुनर को पहचानते हुए पूर्ण साकारात्मकता एवं मेहनत के साथ अपनी रूची पर आधारित क्षेत्र में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके माता-पिता एवं विद्यालय के गौरव में और बढ़ौतरी हो सके। इस प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए खूबसूरत गीतों की पेशकारी के साथ-साथ डांस परफारमैंस भी प्रस्तुत की गई। छात्राओं के लिए मनोरंजन भरपूर खेलों के साथ-साथ माडलिंग का आयोजन भी किया गया। जीवन में आगे बढऩे की चाहत एवं अपनों का आर्शीवाद प्राप्त करती हुई छात्राओं में से हयुमनिटी•ा में से हरमनदीप कौर एवं आई.टी. में से युक्ता मायर को मिस फेयरवैल चुना गया। दलजीत मिस टैलेंटेड बनी जबकि जैसमीन को मिस ब्युटीफुल अटायर, यासमीन को मिस चार्मिंग, दीपिका को मिस एलीगैंट एवं आशू को मिस कोंफिडेंट के खिताब के लिए चुना गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए इस फेयरवैल के आयोजक डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर एवं डॉ. सुमन खुराना के द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की। इस फेयरवैल में जजिस की भूमिका डा. गुरजोत, डा. हरप्रीत, डा. नीतू चोपड़ा एवं डा. रश्मी शर्मा ने बाखूबी निभाई।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।