जालंधर : सिंगल गर्ल चाईल्ड स्कालरशिप की घोषणा
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे
द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त)
जालंधर नारी को सशक्त करने में और
हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के
उत्थान के लिए कन्या महाविद्यालय हमेशा सबसे
अग्रणी रहा है । 134 वर्ष पूर्व स्थापित इस संस्था
का उद्देश्य उच्च शिक्षा के द्वारा स्त्री के
जीवन को ऊँचा उठाना है । पिछले कई वर्षों
से कन्या महाविद्यालय मेधावी छात्राओं को और
आर्थिक रूप से असम्पन्न छात्राओं को
स्कॉलरशिप प्रदान करता आ रहा है ।
संस्था के 134 साल पूरे होने के अवसर पर
होनहार तथा मेधावी छात्राओं को 1 करोड़
रुपए तक की धनराशि स्कालरशिप के रूप में
प्रदान करेगा ।
यह संस्था शारीरिक रूप से अक्षम छात्राओं
के अवादमिक क्षेत्र के साथ-साथ सहविद्ययक गतिविधियों
और खेल-कूद के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन
करने पर उन्हें आर्थिक सहायता और
प्रोत्साहन राशि प्रदान करता है ।
 95 प्रतिशत से अधिक अंक, यूनिवर्सिटी में टाप
पोजीशन हासिल करने वाली छात्राओं को एवं

शहीद परिवार की लड़की को पूरी तरह से
नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है ।
 उल्लेखनीय है कि 9० प्रतिशत से 94.9 प्रतिशत अंक
ग्रहण करने वाली छात्राओं को 1०००० रूपये
प्रति छात्रा, 86 प्रतिशत से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त
करने वाली छात्राओं को 6०००/- रूपये प्रति
छात्रा और 8० प्रतिशत से 85.9 प्रतिशत अंक लेने
वाली छात्राओं को 4०००/- रूपये प्रति छात्रा
राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की जाती
है ।
 विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली
छात्राओं को फीस में 5० प्रतिशत और तीसरा
स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 3०
प्रतिशत की छूट दी जाती है। चौथी से लेकर
दसवीं यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त करने वाली
छात्राओं को 15 फीसदी तक की फीस माफी प्रदान
की जाएगी और अन्य मैरिट पोजीशन प्राप्त
करने वाली छात्राओं को 12०० रुपए की छूट
दी जाएगी।
 संस्कृत विषय की पढ़ाई करने वाली छात्राओं
को 35०० रुपए की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
 इसके अतिरिक्त अकादमिक और पाठ्यक्रम से
संबंधित गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने
वाली छात्राओं को भी स्कॉलरशिप देकर
सम्मानित किया जाता है ।
 आर्थिक रूप से निर्धन छात्राओं को 1०० प्रतिशत
नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क पुस्तकें, नि:शुल्क
इंटरनेट सुविधा और नि:शुल्क कोचिंग के
साथ-साथ सैल्फ डिफैंस क्लासि•ा, योगा क्लासि•ा
तथा स्टूडैंट कांऊसलिंग की सुविधा भी
नि:शुल्क प्रदान की जाती है ।

 विद्यालय की सभी खिलाड़ी छात्राओं को पूर्णत:
नि:शुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की व्यवस्था
प्रदान की जाती है।
 नारी शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए
विद्यालय द्वारा सिंगल गर्ल चाईल्ड के लिए 25००
रुपए तक की फीस माफी का ऐलान किया गया है।
 अनाथ यां विकलांग विद्यार्थियों के लिए 1० हज़ार
रुपए (प्रत्येक) तक की फीस माफी का प्रबंध है।
 कोई भी छात्रा जिसके पिता की मौत हो चुकी है
को 5००० रुपए तक की फीस माफी प्रदान की जाएगी।
 कालेज में पढ़ रही छात्रा की बहन को 25००
रुपए तक की फीस में छूट दी जाएगी। इसके साथ-साथ
सेना में कार्यरत जवानों की लड़कियों को 5०००
रुपए तक की फीस माफी का प्रावधान किया गया
है।
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने समाज के हाशिये पर आ चुके लोगों को
भरसक प्रयत्नों के साथ शिक्षा के अवसर प्रदान
कर स्त्री सशक्तीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता
जताई और कहा कि कन्या महाविद्यालय हमेशा
अपनी छात्राओं को स्वावलंबी और समाज में
सम्मानीय स्थान दिलवाने के लिए भरसक प्रयास
करता रहेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।