
जालंधर: कैंब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में तिथि २० जुलाई २०२४ को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ| यह समारोह किसी भी स्कूल की नई चुनी हुई विद्यार्थी परिषद के लिए अविस्मरणीय पल होता है| इसमें वे अन्य विद्यार्थियों का विश्वास नहीं, बल्कि उनकी आशा तथा प्रेरणा भी बनते हैं| छात्रों को लोकतंत्र की जानकारी का प्रतिरूप लोकतांत्रिक प्रणाली द्वारा चुनाव करवाए गए| जिसमें हेडबॉय, हेडगर्ल, स्पोर्ट्स कप्तान, चार हाउस पाइन, ओक, मेपल तथा सिडार में बांटा गया है हर हाउस के छात्र-छात्राओं में से प्रीफेक्ट और हाउस कैप्टन चुने गए| जिसका मापदंड अनुशासन, शिक्षा, मर्यादित आचरण और सहयोग की भावना थे|
कैम्ब्रिज समूह ने हमेशा छात्रों को जीवन में चुनौतियों का सामना करके आत्मविश्वास हासिल करने को प्रश्रय दिया है| ‘कैंब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल’ के नव नियुक्त काउंसिल मेंबर्स ने इस मौके पर स्कूल बैंड की खूबसूरत बैंड के ताल के साथ कदमताल करके सन्देश दिया कि हम मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे| छात्रों में नेतृत्व का गुण, जोखिम लेने और इन गुणों को प्रत्येक में सर्वश्रेष्ठ करने की सार्थकता के साथ कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री श्री आतिश भाटिया एडीसीपी जालंधर के स्वागत के साथ हुआ| लर्निंग विंग्स एजुकेशन सिस्टम के गणमान्य सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ छात्र-छात्राओं की हौसला अफज़ाई किया| मुख्य अतिथि श्री आतिश भाटिया ने भारतीय परम्परा के अनुसार दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|
नन्हें बच्चो ने मधुर स्वरों में स्वागत गीत गाया| मार्चपास्ट और बैंड की टाल ने अनूठा समां बांधा| नृत्य अभिव्यक्ति का सबसे सुंदर रूप है जो हमें देश की संस्कृति और गौरवशाली परम्परा से जोड़ता है| बच्चों ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक दिखाई| पशिचमी संगीत से प्रेरित मधुर गीत ने अनूठा समां बांधा| पंजाब का पहला आई.बी. स्कूल, कैम्ब्रिज फाउंडेशन एक छोटी सी दुनिया का प्रतिनिधित्व करता दिखाई दिया|
नव नियुक्त परिषद सदस्यों को बैज देने के साथ मुख्य अतिथि ने आशीष वचन कहे| सत्र 2024-25 के मारुत कालरा- हेड बॉय, वरिष्ठ छात्र परिषद, युवांश गुप्ता- हेड बॉय, जूनियर छात्र परिषद, हृदया – हेड गर्ल, जूनियर स्टूडेंट काउंसिल, अवनूर सिंह – लड़कों के खेल कप्तान, वरिष्ठ छात्र परिषद, सना नारंग – गर्ल्स स्पोर्ट्स कैप्टन, सीनियर स्टूडेंट काउंसिल, रेयान मोहन- खेल कप्तान, जूनियर छात्र परिषद, ओविया अरोड़ा – सांस्कृतिक प्रमुख, वरिष्ठ छात्र परिषद एकनूर कौर – उप सांस्कृतिक प्रमुख, वरिष्ठ छात्र परिषद, रिदम – सोशल मीडिया प्रमुख, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद ,गुरनूर सिंह – उपाध्यक्ष सोशल मीडिया प्रमुख, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, सीडर हाउस राजवीर कालरा – प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद , हर्षिता लुधरा प्रीफेक्ट, जूनियर स्टूडेंट काउंसिल, नकिशा परमार – प्रीफेक्ट, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, रेयान नारंग – प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद, धैर्य हरि- प्रीफेक्ट, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, मान्या अग्रवाल – वाइस हाउस कैप्टन, सीनियर स्टूडेंट काउंसिल, माधव शर्मा – हाउस कैप्टन, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद| मेपल हाउस प्रीफेक्ट्स मृदुल वर्मा- प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद, आशवी खन्ना – प्रीफेक्ट, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, तेजसवीर सिंह- प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद, तरनजोत सिंह – प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद , जसराज रूपल- प्रीफेक्ट, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, जपरीना सिंह राय- वाइस हाउस कैप्टन, सीनियर स्टूडेंट काउंसिल, तान्या गुप्ता – हाउस कैप्टन, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद| ओक हाउस सुखमनी कौर मरवाहा – प्रीफेक्ट, जूनियर स्टूडेंट काउंसिल, सिमरत कौर – प्रीफेक्ट, सीनियर स्टूडेंट काउंसिल, दिवराज सिंह मुल्तानी- प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद, अभिराज भाटिया- प्रीफेक्ट, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, रीवा कलसी- वाइस हाउस कैप्टन वरिष्ठ छात्र परिषद, जसमेह कौर- हाउस कैप्टन सीनियर स्टूडेंट काउंसिल| पाइन हाउस युवराज गुप्ता- प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद, नियामत भास्कर- प्रीफेक्ट, जूनियर छात्र परिषद, ईशान वशिष्ठ- प्रीफेक्ट, जूनियर स्टूडेंट काउंसिल, उसभ जैन- प्रीफेक्ट, वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद, सना ढींगरा- वाइस हाउस कैप्टन, सीनियर स्टूडेंट काउंसिल, चहक शर्मा- हाउस कैप्टन, सीनियर छात्र परिषद्|
मुख्यातिथि और को-ऑर्डिनेटर ने वर्ष 2024-25 ध्वज हेड गर्ल और हेड बॉय को सौंपे| पूरा परिवेश अलग-अलग झंडों के जीवंत रंगों के साथ सुशोभित था|
लर्निंग विंग्स एजुकेशन सिस्टम की मुख्य शैक्षणिक अधिकारी, ने बहुत ही प्रेरणादायक शब्दों से छात्र-छात्राओं को निष्पक्षता व तत्परता का सन्देश दिया| उन्होंने सभी को बधाई दी व आभार अभिव्यक्त किया| अंत में विद्यालय के कुलगीत और राष्ट्रगान के लिए खड़े होकर मातृभूमि को सम्मान देने के साथ समारोह समाप्त हुआ|