चंडीगढ़, 23 सितंबर:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला । हरजीत सिंह ग्रेवाल सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, सरबजीत सिंह विरक पूर्व डीजीपी, डॉ. जगमोहन सिंह राजू प्रदेश महासचिव भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस मौके पर दर्शन सिंह नैनेवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, प्रांतीय प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा मौजूद रहे। हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि आज तक नरेंद्र मोदी सरकार के शासनकाल में किसी भी सिख को देश में कहीं भी जाने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई, सिर्फ 1984 में ही कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पगड़ी पहनने वालों पर लगातार तीन दिनों तक अत्याचार किया गया। जब सिखों को देख देख कर और ढूंढ ढूंढ जलाया गया। ये सब राजीव गांधी के बयान के बाद समन्वित तरीके से शुरू हुआ । उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी संगठन, कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी ने सिखों के हितों की बात नहीं की, उन्होंने केवल राजनीति से प्रेरित होकर काम किया और बीजेपी को बदनाम करने का काम किया । उन्होंने कहा कि भारत में कभी-कभी कई शिक्षण संस्थानों में परीक्षा के दौरान सिख छात्रों का कड़ा, कृपाण उतार लेने की घटनाएं सामने आती हैं, जिसका बीजेपी कड़ा विरोध करती है, आगे से इस तरह की घटनाएं न हो उसके लिए हम नियमों में बदलाव करवाएंगे। उन्होंने ने कहा कि आज तक राहुल गांधी या किसी ने भी इस संबंध में संबंधित संस्था को पत्र तक नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मांग के समाधान के लिए पहल करेगी।
डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सिखों की कातिल है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश की आजादी के समय भी पंजाब के साथ धोखा किया। इसके बाद कांग्रेस के द्वारा सिखों का जो कत्लेआम किया, सिखों के विरुद्ध जो काम किए, अब उसे दूसरी पार्टियों के सिर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है उसके लिए सिखों और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।