देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा और भयानक हो चला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए मौत के 794 मामलों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है. अबतक कुल  9,80,75,160 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं

वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हो गई थी. दिल्ली में अब एक्टिस केस की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।