जालंधर : गत दिवस लोक सभा चुनावो के दौरान  भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।मिली जानकारी के अनुसार  बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त मामले में कांग्रेसी नेता कुलदीप मिंटू के बेटे सुमित मिंटू के खिलाफ धारा 323, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल बस्ती नौ में गत दिवस चुनावों के दौरान भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा पर सुमित मिंटू ने हमला कर दिया था। पुलिस ने सुमित के साथ-साथ रजनी अंगुराल, शिखा वर्मा और शालू जरेवाल को भी नामजद किया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।