भारत सरकार के ग्रह मामले के डायरेक्टर  और इंस्पेक्टर जरनल पुलिस कम्यूनिटि पुलसिंग पंजाब के दिशा निर्देशों में स्टूडेंट पुलिस केडिट प्रोग्राम के अधीन पंजाब भर में समर कैप का आयोजन किया जा रहा है। इसी समर कैंप के अधीन शनिवार को सांझ केंद्र डिवीजन 7 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी सकूल गढ़ा के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें उन्हे रोड़ एंड ट्रैफिक सेफ्टी जागरुकता वूमैन एंड चिल्डर्न सेफ्टी और कम्यूनिटि पुलिसिंग के बारे में जागरुक किया गया। स्कूल के बच्चों को पुलिस थाने में दिए जाने वाली सुविधाओं और मुख्य आफिसर,मुख्य मुंशी डयूटी आफिसर की भुमिका के बारे भी बताया गया है। इस कैंप के दौरान उन्हें समाज में अमन शान्ति बहाल रखने में पुलिस की अहम भुमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। इस अवसर पर बच्चों के हाथों से पौधे लगवाकर उन्हे वातावरण सबंधित भी जागरुक किया गया।  इस अवसर पर इंचार्ज सांझ केंद्र डिवीजन 7 विक्टर मसीह,आँल इंडिया एन्टि करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय़ सहायक महा सचिव विक्रम भंडारी,एएसआई कमल जीत सिंह व सांझ केंद्र सदस्य केके एरी रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन पंजाब,अशोक पाल रिटार्यड यूनियन बैंक के चीफ मेनेडर व अन्य स्टाफ सदस्य मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।