दिल्ली: इन दिनों देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ-साथ शुक्रवार को घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई, जिससे उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।घने कोहरे की वजह से शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस ने अपील की कि लोग एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी ले लें।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि केवल कैट III तकनीक से लैस उड़ानें ही कोहरे में संचालित हो पा रही हैं। कैट III तकनीक से विमान कम दृश्यता में भी उड़ान भर सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें क्योंकि घने कोहरे के कारण सड़क यातायात भी धीमा हो गया है।दिल्ली में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिन का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह AQI 409 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘सामान्य’ से कहीं अधिक है। इस कारण दिल्ली की हवा सांस लेने के लिए बेहद खराब हो चुकी है।