aap

पंजाब मे आम आदमी पार्टी राज्यवासियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। जालंधर पहुंचे लोकल बॉडी मंत्री डाक्टर इंद्रबीर निज्जर ने कहा है कि जल्द ही सरकार पॉलिसी ला रही है, जिसके तहत 500 गज तक के रिहायशी प्लाट पर नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी और 250 गज तक के रिहायशी प्लाट को वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी के तहत मंजूर किया जाएगा।डाक्टर इन्द्रबीर निज्जर आज जालंधर के सर्कट हाऊस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगुराल व अन्य नेता मौजूद थे।डाक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि आप सरकार जल्द ही स्कीम ला रहे हैं जिसके अंर्तगत 500 गज तक के प्लाट पर कंस्ट्रक्शन के लिए नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी। कंस्ट्रक्शन के लिए मंजूरशुदा आर्कीटैक्ट द्वारा अटैस्टिड नक्शा ही वैलिड होगा।घर का नक्शा नगर निगम से पास नहीं करवाना पड़ेगा। मंजूरशुदा आर्कीटैक्ट नक्शा बना कर सबमिट करेगा और वो ही अटैस्ट करेगा कि नक्शा नियमों का मुताबिक है।नगर निगम में एक हफ्ते का समय निर्धारित किया जाएगा। कर्मचारी मौके पर जाकर वैरीफाई करेंगे और व्यक्ति एक हफ्ते बाद कंस्ट्रक्शन कर सकता है।डाक्टर निज्जर ने कहा कि राज्य में बहुत ऐसी जनता है जिनके घर 250 गज में बने हुए हैं। लेकिन नक्शे पास न होने के कारण उन्हें न तो बैंक से लोन मिलता है रजिस्ट्री में भी दिक्कत आती है।ऐसे लोगों को बड़ी राहत देने के लिए सरकार प्लान कर रही है कि 250 गज तक के घरों, जिनके नक्शे पास नहीं है उन्हें वन टाइम सेटलमैंट पॉलिसी के तहत मंजूर किया जाए।डाक्टर निज्जर ने स्पष्ट किया कि अगर अवैध निर्माण हुआ है या सरकारी जगह पर कब्जा है तो उसे स्कीम में पास नहीं किया जाएगा। अगर रिहायश में थोड़ी बहुत एनक्रोचमैंट जैसे कमरा छोटा बड़ा है तो उसे कुछ न कुछ जुर्माना लगाकर पास कर दिया जाएगा।एक सवाल के जवाब में डाक्टर निज्जर ने कहा कि यकीनी बनाया जाएगा कि अवैध निर्माण न हो। भ्रष्टाचार न हो। इसके लिए समय समय पर आर्कीटैक्ट द्वारा जमा करवाए जाने वाले नक्शा, मौके पर वैरीफिकेशन करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को क्रास वैरीफाई करवाया जाए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।