चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब में लगाए गए नाइट कर्फ्यू के चलते चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडर टेकिंग सीटीयू की नाइट सर्विस बसों पर ब्रेक लगा दिया है। जिसके चलते अब रात को चंडीगढ़ से सीटीयू की कोई भी बस नहीं चलेगी। पंजाब के जिलों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है, उसे देखते हुए पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू कोरोना प्रभावित जिलों में लगाया था, उसे अब बढ़ा कर 30 अप्रैल तक पूरे पंजाब में लगा दिया है।पंजाब में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। जिससे वहां स्थिति विकट बन रही है। शहर में सेक्टर-43 बस स्टैंड से रोजाना पंजाब के विभिन्न इलाकों में कई बसें रोजाना आती-जाती रहती हैं। अब इन बसों पर रोक लगाई जा रही है।पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण की बीच एहतियात के तौर पर बसों की सर्विस पर रोक लगाई है। पंजाब में इन दिनों कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण नाइट कर्फ्यू लगाया है, जिसे देखते हुए शहर के प्रशासन ने बसों की नाइट सर्विस को बंद कर दिया गया है।CTU के डायरेक्टर उमाशंकर गुप्ता की ओर से बताया गया कि चंडीगढ़ से चलने वाली सीटीयू की बसों को पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और पठानकोट समेत अन्य स्थानों पर जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रात काे चलने वाली बसों को भी बंद किया गया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।