चंडीगढ़ : आखिरकार चंडीगढ़ मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। भाजपा पार्षद राजबाला मलिक मेयर पद का चुनाव जीत गई हैं, जिससे वह चंडीगढ़ की अगली मेयर बन गई हैं। इस मतदान में सांसद किरण खेर ने भी वोट डाला। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 27 वोट मेयर चुनाव में पड़े, जिसमें 22 वोट राजबाला मलिक को पड़े जबकि गुरबख्श रावत को महज 5 वोटें पड़ी।
मेयर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद भी भाजपा ने अपने नाम कर लिया है। इस पद पर भाजपा के रविकांत शर्मा ने जीत हासिल की है। मालूम हो कि राजबाला मलिक साल 2012 में भी मेयर रह चुकी हैं, लेकिन उस समय वह कांग्रेस पार्टी में थी। साल 2014 में वह कांग्रेसी छोड़कर भाजपा में आई थी। राजबाला मलिक पेशे से वकील है उनके पति भी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर वकील हैं। राजबाला मलिक दूसरी बार नगर निगम का पार्षद का चुनाव जीत कर आई हैं।