तलवाड़ा बाईपास रोड पर कुछ दुकानों के शटर और दीवार पर ये नारे लिखे पाए गए। हैरानी की बात है कि सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद मंदिर में सुरक्षा बल तैनात होने के बावजूद ये नारे कैसे लिखे गए। न सिर्फ नारे लिखे गए बल्कि उनका वीडियो भी बनाकर सब जगह प्रसारित किया गया है।
सीएम सुक्खू के नाम संदेश
वीडियो में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम सन्देश जारी किया गया है जिसमे 1984 के दंगों में कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है साथ ही जिन दुकानों पर ये नारे लिखे है उन दुकानों के मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि ये दुकानें अक्सर बंद ही रहती हैं।
अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि नारे लिखने वाले तलवाड़ा बाईपास की तरफ से आए होंगे और रात के समय इस कारवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। एसडीपीओ अंब वसुधा सूद ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।