जालंधर, 22 जून: सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आई.के.जी.पीटीयू से संबद्ध है और ए.आई.सी.टी.ई, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया की कॉलेज में बी.टेक (सी.इस.ई), (एम.ई), सिविल (इ), ई.सी.ई (एम.बी.ए) फाइनेंस, एच आर, मार्केटिंग, आई टी आई, एम. टेक (सी.इस.ई), एम.ई, बी.इस.ई (मल्टीमीडिया), बी.इस. सी (एमएलएस ), एम.एस.सी (एमएलएस), बायो केमिस्ट्री, बी. वोक, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, बी. एस सी कोर्स उपलब्ध हैं। इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट बनाए गए हैं, जिसमे फाइटर जेट मिग 29, मेक इन इंडिया, मोटरसाइकिल रोबोट, विंडमिल, सोलर साइकिल, बड़ी साइकिल, सोलर कार, रेफ्रिजरेशन प्लांट, सर्विलांस टैंक मॉडल, फ्लड मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस डिजिटल नोटिस बोर्ड, गो कार्ट रेसिंग कार। हर साल युवा महोत्सव में कॉलेज के छात्र स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जित रहे है। इसके इलवा हर सेमेस्टर में आईकेजी (पीटीयू) के शिक्षाविदों में मेरिट स्थान प्राप्त कर रहे रहे। अगर बात लड़ें इस कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की तो प्लेसमेंट कंपनियां, सोनालीका, हीरो साइकिल, जीएनए गियर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएस टेस्टिंग सॉल्यूशन एंड कैलिब्रेशन, स्पीड वेज इलेक्ट्रिक, वॉकवैगन ग्रुप स्वीडन, टीसीटी लैब, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कैपिटल बैंक, ग्राइंड वेल नॉर्टन, इन्फोटेक, पी.एस.पी.सी.एल, महिंद्रा सेल्स, भारत विकास ग्रुप इंडिया लिमिटेड, पंजाब खाद स्टोर, जैन संस मैलीबल्स, श्री दुर्गा फाउंड्री, अजीवा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, डॉ ड्रू पैथ लैब, एसके मल्टीमीडिया, फ्रीमैन्स मेज़र्स प्राइवेट लिमिटेड, नैसकॉम दिल्ली आदि कंपनियों में अपनी सेवाएं निभा रहे है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।