जम्मू: जम्मू-कश्मीर से जुड़ी इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के 12 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी रेड कर रही है। इस दौरान इलाकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आतंकियों की घुसपैठ से जुड़े एक मामले में कार्रवाई के तौर पर की जा रही है जानकारी के अनुसार NIA को एक खुफिया इनपुट मिली थी जिसके बल पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर वह छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आतंकियों की घुसपैठ के एक मामले में की जा रही है। ओवर ग्राउंड वर्कर्स और हाइब्रिड आतंकियों के ठिकाने पर ही छापेमारी की जा रही है। साथ ही कई जगहों पर तलाशी भी ली जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।