जलंधर 19 अगस्त 2020
जालंधर में आज कोविड प्रभावित 138 मरीज़ों जिन में आठ सिविल अस्पताल, 78 कोविड केयर सैंटर सरकारी मैरीटोरियस स्कूल, 19 प्राईवेट अस्पताल से शामिल हैं को इलाज उपरांत छुट्टी दी गई। इस के इलावा 33 मरीज़ों की ने होम कुआरंटीन का समय पूरा किया।जालंधर में इन 138 मरीज़ों को छुट्टी मिलने के साथ कोविड से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 2900 हो गई है।मरीज़ों को सिविल अस्पताल में कोविड -19 प्रभावित होने पर दाख़िल करवाया गया, जहाँ सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.कशमीरी लाल और डा.जगदीश कुमार के नेतृत्व में डाक्टरों और नर्सों की टीम की तरफ से इनके इलाज को यकीनी बनाया गया।छुट्टी मिलने उपरांत इन मरीज़ों की तरफ से डाक्टरों, नर्सें और स्वास्थ्य वरकरों की तरफ से उनके इलाज के लिए प्रशंसा की गई। उन्होनें कहा कि डाक्टरों और नर्सें ने स्वंय को खतरे में डाल कर उनके स्वास्थ्य की नियमत तौर पर जांच की जाती रही है। उन्होनें कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से मुश्किल घड़ी में उनके मानक इलाज यकीनी बनाने के लिए किये गए प्रबंधों की भी प्रशंसा की गई। कमिशनर जालंधर  घनश्याम थोरी ने बताया कि जालंधर में बड़े स्तर पर टैस्ट करने के लिए सैंपल लेने वाली टीमों की संख्या में विस्तार किया गया है। उन्होनें कहा कि कोविड तैयारियों की रणनीति का सबसे अहम हिस्सा माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन को अलग करके उनको उच्च जोखिम श्रेणी में रख कर स्क्रीनिंग करके जितना जल्दी हो सके इलाज शुरू करना है। थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से कोविड -19 से प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का 72 घंटों के में पता लगाने पर ज़ोर दिया जा रहा है,जो कोरोना वायरस को आगे से फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभाएं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।