
जालंधर: पंजाब की जालंधर वेस्ट के आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर भगत ने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली है। विधायक मोहिंदर भगत ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में विधायक पद की शपथ ली है। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने उन्हें अपने कार्यालय में विधायक के रूप में शपथ दिलाई। इसके साथ ही अब मोहिंदर भगत औपचारिक तौर पर जालंधर वेस्ट के विधायक बन गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। मोहिंदर भगत जालंधर से 37,325 वोटों से जीते और आप को 58 फीसदी मत मिले।शपथ से पहले विधायक मोहिंदर भगत परिवार सहित सहित मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले। चुनाव जीतने के बाद उनकी सीएम मान से पहली मुलाकात थी। सीएम आवास में हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मोहिंदर भगत का मुंह मिठा करवाया।कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मोहिंद भगत को पंजाब सरकार की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मान ने खुद यह एलान किया था कि जीत के बाद भगत को मंत्री बनाया जाएगा। सीएम मान ने स्टेज से कहा था कि आप मोहिंदर भगत को जिताओ, आगे मंत्री बनाने की सीढ़ियां मैं चढ़ाऊंगा… सीएम जालंधर की जनता से किया वादा पूरा करने जा रहे हैं।