जालंधर:  कोरोना का भयावह रूप अब सामने आना शुरू हो गया है। जालंधर के बड़े सर्वोदय अस्पताल के डाक्टर राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।उधर, रिपोर्ट के मुताबिक पहले तो ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा था। लेकिन अब कोरोना वायरस ने नौजवानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।दोपहर को सामने आए 192 मरीज़ों में से करीब 60 मरीज़ों की आयु 30 वर्ष के आसपास है। कई मरीज़ तो 17 और 19 साल के भी हैं।पोज़िटिव मरीज़ों की लिस्ट में नूरमहल थाना के भी 7 पुलिस कर्मी शामिल हैं तथा एक मरीज़ पुलिस कमिश्नर दफ्तर जालंधर का भी सामने आया है।पिम्स अस्पताल समेत कई अस्पताल की नर्स की रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई हैजालंधर के सर्वोदय अस्पताल के किडनी स्पैशलिस्ट डाक्टर राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।डाक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। उन्होने बीते दिन टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।डाक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा कि वे बिल्कुल तंदरूस्त हैं। अब वे कोविड नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन होंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।