जालंधर : पॉश एरिया माडल टाऊन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां मशहूर मोबाइल कारोबारी को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार वह रोजाना की तरह Neo Fitness Gym में Excercise करके बाहर निकला था। जैसे ही वह अपनी थार गाड़ी में बैठने लगा तो 10-15 युवकों ने एकदम से उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं मौके पर उसे घायल करके उसकी 2 तोले की चांदी की चैन तक लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।