जालंधर, 14 दिसंबर :
जालंधर कैंट स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर खुलेआम तंबाकू बिक रहा है। अवैध वेंडरों ने सर्कुलेटिंग एरिया में अनाधिकृत ट्राली व खोखे सजा रखे हैं और यहां से ट्रेनों में अवैध वेंडिंग का नेटवर्क चला रहे हैं। ट्राली व खोखे लगाकर बैठे अवैध वेंडर दिन में यात्रियों को बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा व अन्य तंबाकू उत्पाद बेचते हैं और रात को ट्रेनों में चाय व घटिया दर्जे के खाद्य पदार्थ बेचकर रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। वहीं इनपर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार सुरक्षा अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं। एक वेंडर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये सबकुछ सेटिंग के बलबूते पर चल रहा है और दावा किया कि वे स्थानीय सुरक्षा अधिकारी से लेकर सीआईबी फिरोजपुर तक की जेब गर्म करते हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।