जालंधर : आखिर वार्ड नंबर 69 की पार्षद सरफो देवी की नींद खुली और सरकार के विरुद्ध आज DAV कॉलेज के समीप दुकान दार और इलाका वासियो के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ और सोए हुए मेयर राजा को जगाने की कोशिश की एक तरफ भारत सरकार और शहरी मंत्रालय हर एक सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने में लगी हुई है पर दूसरी तरफ जालंधर में स्मार्ट सिटी तो दूर की बात दूर की कोड़ी नज़र आती है यह एक सिट बन जाये यह गनीमत की बात होगी इसकी ताज़ा उदहारण हर रोज़ देखने को है चाहे वो सड़के हो गंदगी के ढेर हो या सफाई सवेको की मांगे हो इसपर न तो मेयर और पार्षद इसके ऊपर कोई संजीदा है बस लोगो का ध्यान अपनी और केंद्रित करने के लिए लगे रहते है इसकी ताज़ा उद्धारण अलग अलग वार्डो में बर्लटन के समीप गंदगी के अम्बार और नंदन पुर रोड पर भी टूटी सड़के बंद सीवरेज देखने को मिल रही है अगर ऐसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब जालंधर शहर का नाम खूबसूरत शहर से हटकर एक बदसूरत और काले धब्बो वाली सिटी बन जाएगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।