*स्वयं सहायता समूहों से महिलाओ में जागरूकता और रोजगार के नए अवसर बढ़ें –मीनू सेठी*
*सशक्त एवं मज़बूत समाज के निर्माण में एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका–सुशील शर्मा*
जालंधर( )भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के मोर्चों द्वारा केंद्र सरकार की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और एनजीओ की स्कीमो को लेकर बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय शीतला मंदिर में हुआ।इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सेठी,जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला महामंत्री राजेश कपूर उपस्थित हुए।इस बैठक का संचालन जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती राजपूत ने किया।इस अवसर पर मीनू सेठी ने बताया कि एसएचजी और एनयूएलएम स्कीम के तहत स्वरोजगार के लिए शहरी गरीबों का समूह किसी भी बैंक से इस घटक के तहत रियायती ऋण का लाभ उठा सकता है।उन्होंने बताया कि समूह उद्यमों में कम से कम तीन 3 सदस्य होने चाहिए।उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओ को जागरूक करना,रोजगार प्रदान करना,लोन प्रदान करना,रोजगार प्रशिक्षण देना,राहत सामग्री प्रदान करना है।उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह को बचत खाता संचालन की सुविधा देना और समूह को ऋण देने में लचीलापन रुख रखना। इसके साथ साथ ऋण के समय जमानत और मार्जिन राशि पर छुट देना है।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं।सुशील शर्मा ने कहा कि एक सशक्त एवं मज़बूत समाज के निर्माण में एनजीओ व स्वयं सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसको देखते हुए अनेक योजनाओं के माध्यम से इनकों मजबूत करने का काम किया है।इस अवसर पर मंडल स्तर पर टीमों का गठन किया गया जिसमें महिला मोर्चा,युवा मोर्चा,एस सी मोर्चा और जिला भाजपा पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।इस अवसर पर एस सी मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल,जिला महिला मोर्चा महामंत्री शमा चौहान, शालू और मोर्चों के पदाधिकारी शामिल हुए।