जालन्धर( ) जिस प्रकार देश में श्री राम लाल के रंग में हर तरफ केसरी ही रंग के ध्वज नजर आ रहे हैं वैसे ही केसरी रंग में रखा जालंधर शहर नजर आ रहा है भागवत कथा जालंधर में परम पूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्रीलभक्ती प्रसून मधुसूदन महाराज जी द्वारा एक हफ्ते का भक्ति भागवत कथा का आयोजन श्री पंचवटी मंदिर गौशाला मेन बाजार ,बस्ती गुजां में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक रोजाना शाम 5:30 से 8:30 तक करवाया जा रहा है इस मे अमृत वर्ष होगी उक्त जानकारी गौशाला के अध्यक्ष श्री लकी मल्होत्रा व अन्य साथियों ने दी उन्होंने बताया कि पिछ्ले वर्ष भी इनके द्वारा श्री प्रसून मधु सुधन महाराज का आयोजन करवाया गया था जिसमें हर धर्म के लोगों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ इनके वचन जैसे मुख से फूल बरसाने जैसे होते हैं उन्होंने जानकारी दी एक हफ्ते के इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से आई हुई संगत के लिए विशेष तौर पर लंगर का आयोजन किया गया है और संगत के लिए बैठने का विशेष प्रबंध किया गया है इसमें हमारे द्वारा किसी भी संगत को वीआईपी गेट से आने की जरूरत नहीं है यहां पर हम सभी को एक समान करते हैं इस समारोह में जिन-जिन लोगों द्वारा हमें सहयोग दिया गया है उनके लिए पंक्तियां अलग से होगी परंतु सांगत एक ही पंडाल में एक स्थान पर बिठाई जाएगी।
श्री मल्होत्रा ने आगे जानकारी दे कर बताया कि जहां पर बुजुर्गों ,औरत और बच्चों के लिए बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और दवाइयों की सुविधा भी साथ रखी जाएगी ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।