जालंधर : वर्तमान युग में शिक्षा का दायरा केवल पुस्तकों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आज के इस
डिजिटल युग में शिक्षा का दायरा बहुत विशाल है। आज का विद्यार्थी असीमित ज्ञान रखता है।
वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहता है। आज शिक्षा का अर्थ विद्यार्थियों को केवल अक्षरीय
ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी उद्देश्य से
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को- एड के विद्यार्थियों ने 15 व 16 अक्टूबर को जी एन ए यूनिवर्सिटी,
फगवाड़ा द्वारा आयोजित प्रतिवाद इंटरस्कूल कॉन्टेस्ट 2019 में विभिन्न इवेंटस जैसे- वॉइस
ऑफ दोआबा, कॉमर्स ओलंपियाड, स्पेल बी, डिजिटल डिजाइन, फोटोग्राफी, यंग शेफ़, ब्रिडगो
मेनिया वी-2, गेमिंग मेनिया, टेक्नोवेशन, ई- ट्रेजर हंट, पेरीफेरल्स गेट टुगेदर, रोबोटरोज़, फ्लाइंग
कॉम्बैट, प्रोजेक्ट एग्जीबिशन, वेब डेवलपमेंट, एड- मैड शो इवेंट्स में भाग लिया। वहाँ पर बच्चों ने
अपनी प्रतिभाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी उपस्थित जनों ने बच्चों की उत्कृष्ट कलाओं की
भूरि- भूरि प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता में 40 स्कूलों ने भाग लिया | कैंब्रिज के विद्यार्थियों
ने कुल16 इवेंट्स में से 12 इवेंट्स में भाग लिया व उन्होंने 9 इवेंट्स में अनेक पुरस्कार अपने
नाम किये तथा अपने स्कूल व अध्यापकों का गौरव बढ़ाया।
प्राप्त किए गए पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है-
1. कॉमर्स ओलंपियाड- प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए + ट्रॉफी+ मोमेंटो
2. कॉमर्स ओलंपियाड- द्वितीय पुरस्कार- 3100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
3. फ्लाइंग कॉम्बैट- प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
4. स्पेल बी- प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
5. यंग शेफ़- द्वितीय पुरस्कार- 3100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
6. यंग शेफ़- तृतीय पुरस्कार – 2100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
7. टेक्नोवेशन- द्वितीय पुरस्कार- 3100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
8. गेमिंग मेनिया- द्वितीय पुरस्कार- 3100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
9. प्रोजेक्ट एग्जीबिशन- प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए + ट्रॉफी + मोमेंटो
इस अवसरपर चेयरमैन श्री नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन श्री दीपक भाटिया, प्रैजीडेंट
श्री पार्थ भाटिया, डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ०(श्रीमती) रविंद्र माहल उपस्थित रहे। स्कूल की
डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ०(श्रीमती) रविंद्र माहल द्वारा इस कांटेस्ट में भाग लेने वाले सभी
विद्यार्थियों की विलक्षण प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु उन्हें बधाई दी व भविष्य में भी इसी तरह
उच्चकोटि का प्रदर्शन करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दीं