जालंधर : पंजाबी कामेडी जट जुगाडी हुंदे ने जो कि 1 2 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने कहा कि जट जुगाडी हुंदे ने एक परिवारिक फिल्म और कामेडी से भरपूर है।जट जुगाडी हुंदे ने फिल्म के बारे में उन्होने बताया कि इस फिल्म में पूरी तरह जो लडके लडकियाँ पीजी में रहकर पढाई करते हैें। उसके बारे में बताया गया है। समाजिक कुरितियों के बारे में भी लोगों को जाग्रत करने की कोशिश की गई है। उनकी माने तो फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। फिल्म का मयुजिक देसी हैक फिल्म की स्टार कास्ट में बालीबुड कामेडी आर्टिस्ट जस्बंत सिंह राठौर रमी मित्तल सुशांत सिंह और राबी अटबाल सिमर अर्शदीप सोहल ने लिखे हैं।
शिव सेना हिंद के प्रधान ईशान शर्मा ने बताया कि अगर हिंदु देवी देवतायों की जो इस फिल्म मे सीन दिखाए गए हैं वह हटाए जाए नही तो 1 2 जुलाई को इसका विरोध होगा इसका जिम्मेवार प्रशासन फिल्म कार और सिनेमा मालिक होंगे।
विरोध में फिल्म रिलिज