जे ई ई एडवांस परीक्षा में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के तुषार नंदी
का शानदार प्रदर्शन
सपने जादू से सच नहीं होते,
उन्हें मेहनत, लगन और दृढ़ता से सच बनाया जाता है।
कड़ी मेहनत की परंपरा और आत्मविश्वास के साथ  कैंब्रिज इंटरनेशनल
स्कूल, जालंधर के तुषार नंदी कक्षा बारहवीं (सत्र 2018 -19) ने जे ई ई
एडवांस परीक्षा में शानदार परिणाम हासिल किया | जे ई ई एडवांस परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए) द्वारा संचालित की गई थी | यह
उपलब्धि हमारे स्कूल की मजबूत एकेडमिक प्रोग्राम की प्रभावकारिता की
गवाही देती है |
यह उपलब्धि अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए भी गर्व की बात है | तुषार
नंदी ने ए आई आर 1032 रैंक प्राप्त किया है और तुषार नंदी जिला स्तर
पर भी आठवीं पोजीशन पर है | यह कड़ी मेहनत द्वारा प्राप्त की गयी
उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी उनके अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की
प्रेरणा देती है |
इस अवसर पर लर्निंग विंग्स के चेयरमैन श्री अजय भाटिया, वाइस
चेयरमैन श्री नितिन कोहली, प्रैजीडेंट श्री दीपक भाटिया, मेम्बर ऑफ़
स्कूल मैनेजमेंट श्रीमती मोना भाटिया और पूजा भाटिया, सीनियर
एग्जी़क्यूटिव डायरेक्टर श्री जे. के. कोहली, सी ई ओ डॉ. बृजेश कुमार
,चीफ एजुकेशन ऑफिसर सुश्री दीपा डोगरा, लर्निंग विंग्स के डायरेक्टर
ऑपरेशन श्रीमती गीता महाजन, श्रीमती मीनू हुरिया व प्रिंसिपल श्रीमती

किरणजोत ढिल्लों ने तुषार नंदी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और
भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहने की कामना की

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।