नईं दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को पांच साल बाद व्हाइट हाउस में मिले. यह पीएम मोदी की ट्रंप के साथ उनके दोबारा चुने जाने के बाद पहली मुलाकात थी और उन्होंने अपनी दोस्ती वहीं से शुरू की, जहां से उन्होंने छोड़ी थी.

ट्रंप ने मोदी से कहा, ‘हमने आपको बहुत मिस किया, हमने आपको बहुत मिस किया.’ पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया और कहा, ‘आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा.’
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में खुद कुर्सी खिसकाई और पीएम मोदी को बिठाया. इसके बाद मोदी ने विजिटर्स डायरी में एंट्री की. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब ट्रंप भारत आए थे और अहमदाबाद में 129,000 से ज़्यादा लोगों की ‘नमस्ते ट्रंप’ रैली में उनका स्वागत किया गया था.
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पुस्तक, ‘आवर जर्नी टुगेदर’ की एक साइन्ड कॉपी भेंट की. ट्रंप ने लिखा, ‘Mr Prime Minister, you are great.’ फोटोबुक में ट्रंप के पहले कार्यकाल का ब्योरा है, जिसमें प्रमुख आयोजनों की तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें सितंबर 2019 में पीएम मोदी के अमेरिका के द्विपक्षीय दौरे के दौरान आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम भी शामिल है.
एक साझा प्रेस कॉन्फेंस में, ट्रंप ने अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र किया और अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया. ट्रंप ने कहा, ‘मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘वह एक खास व्यक्ति हैं.’
ट्रंप ने कहा, ‘किसी भी चीज से ज्यादा, हम (पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) में बहुत एकता है, हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है. मुझे लगता है कि यह और भी नज़दीकी होने जा रहा है. लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम देश के रूप में एकजुट रहें. हम दोस्त हैं और हम ऐसे ही बने रहेंगे.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज़्यादा सख्त वार्ताकार हैं और मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार भी हैं..’ दोनों नेताओं के बीच, व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित कई विषयों पर उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बातचीत हुई.