21 मई 2022 स्थानिक ट्रिनिटी कालेज, जालंधर में iqac के कोआरडीनेटर सहायक प्रोफ़ैसर नीतू खन्ना और सहायक प्रोफ़ैसर नवोदिता के सहयोग के साथ नयी शिक्षा नीति के विषय सम्बन्धित राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस का आयोजन किया गया। यह कान्फ़्रेंस नैक्क (NAAC) की तरफ से स्पांसर की गई थी। इस मौके गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में फेकल्टी आफ एजुकेशन के डीन डा. अमित्त कंटस जी ने विशेष तौर भाग लिया ।  कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर जी ने अपने शबदो और फूलों के गुलदस्तों के साथ विशेष तौर पर पहुँचे मेहमानों का इस कान्फ़्रेंस में पहुँचने के लिए तह दिल से स्वागत किया। इस के बाद उद्घाटनी सैशन में डा. अमित्त कंटस जी ने की नोट भाषण के द्वारा नयी शिक्षा नीति – 2020 पहलूयों के बारे विचार चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी शिक्षा नीति बुरी नहीं होती हमें शिक्षा नीति को लागू करने के लिए योग्य व्यवस्था की ज़रूरत है।जालंधर के प्रिंसिपल डा सुनील अरोड़ा जी ने उप- चेअरपरसन के तौर पर भुमिका निभाइ  समाप्ति सैशन में पेपर पढ़ने वाले विद्वानों को सर्टिफिकेट बाँटे गए। ट्रिनिटी कालेज के iqac के कोआरडीनेटर प्रो नीतू खन्ना ने इस प्रोगराम में भाग लेने के लिए सभी का अपने शबदें के द्वारा तह दिल से धन्यवाद किया। इस प्रोगराम मे कालेज के डायरैक्टर रेव फादर पीटर, ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के असी. डायरेक्टर रेव. फादर विलियम सहोता जी, ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर जी और ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कालेज के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार अरोड़ा जी, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव सिस्टर ऐलसीना, ट्रिनिटी कालेज की अकैडमिक डीन डा. पूजा गाबा, ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट की प्रोगराम कोआरडीनेटर असी. प्रो. निधि शर्मा, स्टाफ सैक्ट्री डा. इन्दरप्रीत कौर, असी. प्रो. दीपिका, असी. प्रो. समृती, असी. प्रो. नीतू खन्ना, असी. प्रो. मनवीर कौर, असी. प्रो. अशोक कुमार, असी. प्रो. मलकियत सिंह, असी. प्रो. अमन, समूह अध्यापक साहिबान, और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।