स्थानिक ट्रिनिटी कालेज जालंधर इन्नस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल ( iic) और कंप्यूटर विभाग के यतनों से राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी दिवस को समर्पित माडल मेकिंग मुकाबला करवाया गया। जिस में इन्नस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल के सदस्यों और विद्यार्थियों ने अधिक बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रोगराम में ट्रिनिटी कालेज के पूर्व प्रोफ़ैसर और आई बी एम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सरदार प्रितपाल सिंह जी विशेष तौर पर पहुँचे। इस मुकाबले में प्रोगराम की शुरुआत भक्ति संगीत के साथ हुई। डा: पूजा गाबा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस उपरांत सरदार प्रितपाल सिंह जी विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी दिवस की बधाई देते हुए इस के महत्व बारे विचार पेश किये। इस उपरांत उनहोने प्रौद्यौगिकी के विकास को पेश करते माडल मेकिंग मुकाबलो की जजमैंट भी की। विद्यार्थियों ने बहुत लगन और मेहनत के साथ नैटवर्क टोपोलोजी, ब्लैक चैन, होलोग्राम 3d, होम आटोमेशन, वर्मी कंपोजिंग आदि ( network topology, block chain, hologram 3d, home automation, vermi composting etc.) प्रौद्यौगिकी के विषय सम्बन्धित माडल पेश किये। इस मौके आई. आई. सी. कौर समिति के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, प्रैज़ीडैंट- डा. पूजा गाबा ( डीन अकैडमिक), रेव सिस्टर प्रेमा जी, कंप्यूटर विभाग के प्रमुख जैसी जूलियन, लैफ्टिनैंट नवोदिता, सहायक प्रो अनीता शर्मा, सहायक प्रो. कपिल जैरथ, डा. इन्दरप्रीत कौर, सहायक प्रो. नीतू खन्ना के इलावा सहायक प्रो. अशोक कुमार, डा. रेखा, सहायक प्रो. मनवीत कौर और विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।