दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर लिस्ट में शामिल एलन मस्क एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, इस बार अरबपति एलन मस्क अपने एक वीडिो के चलते खबरों में है। बीते दिन एलन मस्क हास में सिंक यानि की वाॅश बेसिन लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ट्विटर इंक  के हेडक्वार्टर पहुंचे। वहीं इसके साथ ही उन्होंने अपना बाॅयो भी बदल दिया है। उन्होंने अपने बाॅयो में Chief Twit लिखा है। बता दें कि ट्विटर डील समाप्त होने के लिए शुक्रवार आखिरी दिन है।वहीं, मस्क ने खुद फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर इंक के मुख्यालय पहुंचने का अपना वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह हाथ में सिंक पकड़े हुए है। मस्क 44 बिलियन डॉलर वाले ट्विटर डील को क्लोज करने में जुटे हैं। एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। बता दें कि इससे पहले अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए ट्विटर खरीद की डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 शाम 5 बजे तक का समय दिया था इसके बाद टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक को खरीदने के लिए फिर से राजी हो गए थे।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने अब ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल कीमत पर खरीदने का ऑफर दिया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।