फगवाड़ा 15 जून (शिव कौड़ा) भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) रजि. भारत की स्थानीय शाखा की एक विशेष बैठक आज राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ पवन सेठी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भावाधस के राष्ट्रीय महामंत्री रवि सिद्धू के अलावा डा. अंबेडकर ऑटो यूनियन के प्रधान वीर बंटी विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान आपसी विचार विमर्श के पश्चात यूनियन का भावाधस में विलय करने का निर्णय लिया गया। जिसका वीर श्रेष्ठ पवन सेठी की ओर से स्वागत किया गया। वीर श्रेष्ठ रवि सिद्धू ने कहा कि भावाधस का मुख्य लक्ष्य भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करना है। इसके अलावा दलितों, गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी उनका संगठन कार्यरत रहता है। आज के बाद डा. अंबेडकर ऑटो यूनियन से जुड़े सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा दायित्व उनका संगठन लेगा। यूनियन के हितों की रक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक होगा तो संघर्ष भी किया जाएगा। इस दौरान भावाधस के सदस्यों ने वीर बंटी तथा अन्य यूनियन सदस्यों को भावाधस में शामिल होने पर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भावाधस के मीडिया इंचार्ज गौरव मट्टू भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।