जालंधर ७ अगस्त  (नितिन कौड़ा ) :डिप्स आईएमटी में नए विद्यार्थियों के स्वागत पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का
आयोजन किया गया। प्रोग्राम के दौरान डिप्स कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. केके हांडू
और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने बच्चों को कॉलेज के नियमों और जीवन
में सफलता हासिल करने के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी। डॉ. केके
हांडू ने प्रोग्राम की शुरूआत पर बच्चों को बताया कि किस तरह से हम विभिन्न
माध्यमों जैसे कम्यूनिकेशन, पहरावे और सोच में बदलाव ला कर हम अपनी
पर्सनेलिटी को निखार सकते है और एक बढ़िया शख्सियत बन सकते है।
प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्धू ने नए विद्यार्थियों का पुराने विद्यार्थियों से इंट्रोडक्शन
करवाया। उसके बाद कॉलेज के करवाए जा रहे कोर्स, नियम, टाइम टेबल के बारे
में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियो को किसी भी विषय संबंधी
कोई जानकारी हो तो वह अपनी क्लास टीचर्स या विभागाध्यक्ष से इस बारे में बात
कर सकते है। इसके बाद उन्होंने जीवन में 4 डी यानि डेडिकेशन, डिटरमिनेशन,
डिवोशन, डिस्पलेन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में हमारा
लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए ताकि आप अनुशासन में रह कर पूरे मन से जीवन में
सफलता हासिल कर सकें। इसके साथ ही बच्चों को कॉलेज में होने वाली विभिन्न
लैंग्वेज क्लास जैसे इंग्लिश स्पोकन, फ्रेंच आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस
नए सेशन की शुरूआत पर उन्हें शुभकामनाएं दी ताकि वह बिना किसी दिक्कत के
अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।
डायरेक्टर डॉ. केके हांडू ने कहा कि एक विद्यार्थी के जीवन में टाइम मैनेजमेंट
बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से हम अपनी पढ़ाई व अन्य गतिविधियों
के बीच पूरा संतुलन बना सकते है। के ओवर ऑल डिव्लपमेंट और मंजिल को

हासिल करने के लिए जरूरी है कि वह अपनी पढ़ाई, स्पोर्ट्स और हॉबी के बीच
संतुलन बनाए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।