डिप्स के विद्यार्थी हुए विज्ञान से रूबरू
डिप्स करोलबाग, सूरानुस्सी तथा बुताला के विद्यार्थियों ने
किया साईंस सिटी का दौरा
जालंधर : विज्ञान समाज को मानव की अमूल्य देन
है। आज हम जिन भी सुविधाओं का प्रयोग कर रहे
है वह सब विज्ञान ने ही हमें है। विज्ञान की इसी
खोज को विद्यार्थियों से रूबरू करवाजे हुए डिप्स
स्कूल करोलबाग, सूरानुस्सी तथा बुताला के विद्यार्थियों को
साईस सिटी का दौरा करवाया गया। जिसमें
विद्यार्थियों ने साईस से संबधित विभिन्न प्रकार की
जानकारी हासिल की । ट्रिप दौरान बच्चों को साईंस
रॉकेट, हियुमन बॉडी पाट्र्स, भविष्य की खोज,
एरोस्पेस सैंटर, लेज़र शो थिएटर आदि दिखा कर
उनके बाबात विस्तार से जानकारी प्रदान की । इसी
दौरान विद्यार्थियों को थ्री डी डोम थियेटर में चंद्रमा तथा
उसपर रहन रहन के बाबत फिल्म दिखाई गई। जिसमें
चंद्रमा से पृथवी की दूरी चंद्रमा पर मानव जीवन
यापन के साथ साथ एक अन्य फिल्म में दिखाया गया कि हम अपनी सुख
सुविधाओं के लिए किस प्रकार प्रकृति को खतम कर रहे है।
जिसमें पृथ्वी पर मानव जीवन का रहन सहन,
प्रदूषण तथा गंदगी आदि के बारे में विस्तार से
जानकारी दी गई, तथा कहा गया कि अपने सुख के साथ साथ
पर्यावरण को भी सुरक्षित रखें। विद्यार्थियों ने इस
ट्रिप में जौरैसिक पार्क में डायनासौर का सृजन तथा
उनकी रचना किस प्रकार हुई व उनका शरीर किस
प्रकार बढ़ता है आदि के बारे में भी जानकारी
प्राप्त की। विद्यार्थियों को तीनों स्कूलों के प्रिंसीपल
सर्वेश दयोल, प्रिंसीपल बेला कपूर तथा प्रिंसीपल बूताला
ने प्रेरित करते हुए कहा कि आज हमने विज्ञान के
बाबत जानकारी हासिल की तथा जाना कि साईस ने
मानव जीवन के सुधार के लिए क्या योगदान दिया है तथा
हमें समय के साथ चलना सिखाया है।
कैप्शन- साईंस सिटी में विज्ञान से संबंधित वस्तुओं को
देखते हुए विद्यार्थी