जालंधर : आज के संद्र्भ व आगे बढऩे की
सपर्धा में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास की ओर विशेष
ध्यान देने के उद्देश्य को मुख्य रखते हुए अध्यापकों की एक
विशेष कार्यशाला का आयोजन डिप्स स्कूल अर्बन
एस्टेट फेज़ -1 में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि
के रूप में डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह
व सी.ए.ओ रमनीक सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित
डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने अध्यापकों को
सम्बोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आज अंग्रेज़ी
का सही रूप तथा सही उच्चारण लुप्त होता जा रहा
है। भाषा के सही रूप ,ध्ननियों तथा उच्चारण को
विद्यार्थियों तक सही रूप में पहुचाना एक अध्यापक का कर्तव्य
है । अध्यापक के उच्चारण में निखार लाने तथा सही
उच्चारण के नए तरीकों से रूबरू करवाने के लिए ही
इस कार्यशाला को करवाया गया है। क्योंकि डिप्स का
सदैव यही प्रयास रहा है कि वह विद्यार्थियों को सही
तथा आधुनिक जानकारी प्रदान करें। कार्यशाला में
मुख्य वक्ता के रूप में डिप्स डी.ई.आर.डी.बी प्री-विंग
एडवाईज़र मोनिका मेहता ने अध्यापकों को भाषा के
सही उच्चारण तथा उपयोग , शब्दों की ध्वनियों के साथ
बनतर, शाब्दिक ध्वनियों(फनैटिक्स) द्वारा वाक्यों को
पढऩे की तकनीक बाबत विस्तार से जानकारी प्रदान
करवाई। उन्होंने कहा कि प्री-विंग अध्यापकों को
पढ़ाते समय अपने उच्चारण की शुद्धता, अपने चेहरे के
हावभाव व होठों की बनतर पर भी विशेष ध्यान
देना चाहिए । क्योंकि कुछ ध्वनियां एेसी भी होती है जो
होठों की बनतर से आसानी से समझी जा सकती है। इसी के
साथ उन्होंने आम बोलचाल में बोली जाने वाली भाषा की
त्रुटियों जैसे श के स्थान पर स , ब को व, ज़ को ज, ओ
को औ से भी अध्यापकों को अवगत करवाया । उन्होंने
कहा कि लगातार अभ्यास के साथ इन त्रुटियों को दूर किया
जा सकता है। इस दौरान सभी अध्यापकों को बोर्ड की ओर
से फनेटिक साऊड तथा छोटी-छोटी कहानियों की एक
डी.वी.डी तथा प्रिंट आऊट्स दिए गए। कार्यशला में सभी
अध्यापकों ने एक एक उपयोगिक टीचिंग एड दिया तथा उसमें
सबसे शानदार उपयोगित तथा डिज़ाईनर टीचिंग एंड को
पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें नर्सरी
कक्षा में डिप्स भोगपुर ने प्रथम , डिप्स ढिलवां ने
दूसरा तथा डिप्स ब्लूमिंग डेल्ज़ ने तीसरा स्थान प्राप्त
किया इसी प्रकार के.जी में डिप्स बेगोवाल, डिप्स
भोगपुर तथा डिप्स नूरमहल ने प्रथम दूसरा तथा तीसरा , प्रैप
में लख्खन के पड्डे , डिप्स बोगोवाल तथा करोलबाग ने
प्रथम, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह कार्यशाला
डिप्स एजुकेनल रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट बोडऱ्
द्वारा प्री-विंग के अध्यापकों के लिए आयोजित की गई ।
जिसमें डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक
अध्यापकों ने भाग लिया।
कैप्शन- कार्यशाला दौरान उपस्थित डिप्स चेन के
चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, रमनीक सिंह, सी.ई.ओ
मोनिका मंडोत्रा