जालंधर : विज्ञान समाज को एक एसी देन है जिसके द्वारा मानव जीवन के सभी कार्य अति शीघ्र ही हो जाते है। विज्ञान को समर्पित डिप्स में विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गतिविधि दौरान प्रथम से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया तथा यह प्रण लिया कि वह अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वातावरण को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ 11.वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को लैब में विभिन्न प्रकार के प्रयोग संबंधी जानकारी दी गई तथा साथ ही पी.पी.टी व साईंस पर आधारित सैमीनार करवाया गया। नवमी तथा दवसीं के विद्यार्थियों को साईंस डैमोस्ट्रेशन दी गई तथा क्विज़ प्रतियोगिता करवाई गई। । जिसमें प्रथम से लेकर चौथी, पांचवीं से लेकर नवमी तथा दसवीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 3 भागों में विभाजित किया गया। जिसमें विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की सभी स्कूलों के प्रिंसीपलों ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विज्ञान की अमूल्य देन से परिचित करवाया तथा बताया कि इसके बिना मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को जीत की बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।