जालंधर : डिप्स स्कूल मेहता चौक में साईबर सुरक्षा तथा आई.टी वर्टिकल से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा वर्तमान समय की माँग को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का मुख्य उद्ेश्य साइबर सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करना था। इसके अंतर्गत आई.टी हैड स. सिमरनजीत सिंह तथा सीनियर मार्केटिंग एग्क्यूज़ीटिव सरबदीप सिंह द्वारा साईबर सुरक्षा के साथ -साथ सुरक्षित बैक खाते , पैसों का ऑनलाइन लेन-देन, डैबिट तथा क्रैडिट कार्य का प्रयोग, सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी से संबंधित ज्ञानवद्र्धक जानकारी प्रदान दी गई। इस कार्यशाला में दसवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यशाला स्कूल के प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा केनेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने सभी को दी गई हिदायतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।