जालंधर : डीएवी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा बीसीए, बीएससी (आईटी/सीएस) एवम एमएससी (आईटी/सीएस) के नए विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।
इस पार्टी में मुख्य मेहमान के रूप में कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा पहुंचे। जिनका स्वागत विभाग के मुखी डा. निश्चय बहल, प्रो. मोनिका चोपड़ा, डा. ललित गोयल (प्रेजिडेंट आईटी फॉर्म), प्रो. विशाल शर्मा, डा. कंवलजीत सिंह, डा. राजीव पूरी, प्रो. लेखा जिंदल ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसके बाद सरस्वती वंदना की गई। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम अन्य इवेंट की शुरुआत हुई। जिसमें म्यूजिकल बैंड, भंगड़ा फ्यूज़न, वेस्टर्न डांस एवम बहुत सारे खेल भी खिलाए गए। इसके इलावा नए विद्यार्थियों के लिए मॉडलिंग रखी गई। जिसमें अलग-अलग राउंड रखे गए। जिसमें विद्यार्थियों को उनके आत्मविश्वास, कम्युनिकेशन, और अन्य कलाओं द्वारा परखा गया।
जिसके बाद गौरव (बीसीए) मिस्टर फ्रेशर एवम सिमरजीत (बीएससी सीएस) मिस फ्रेशर चुने गए। इसके इलावा लविश (बीएससी आईटी) एवम खुशी (बीएससी सीएस) रनर अप चुने गए।
कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष डा. निश्चय बहल ने इस दौरान नए विद्यार्थियों का इस विभाग में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह विभाग आपके परिवार की तरह है, और सभी प्रोफेसर एवम आपके सीनियर्स सदैव आपकी हर तरह की मदद के लिए तैयार होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति मेहनत करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
आईटी फोरम के प्रेजिडेंट डा. ललित गोयल ने अंत में डा. निश्चय बहल, सभी प्रोफेसरों एवम विद्यार्थियों का इस पार्टी को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।