जालंधर : डीएवी कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी यूनिट, रेड रिबन क्लब, एनसीसी यूथ सर्विस की तरफ से संयुक्त तौर पर कॉलेज कैंपस में पहल एनजीओ, जालंधर के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में रक्त इकट्ठा करने का कार्य सिविल हस्पताल के ब्लड बैंक के मुखी बिटीओ डा. गगनदीप सिंह और एवम उनकी समूची टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस रक्तदान कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में डा. गुरविंदर कौर चावला (सिविल सर्जन, जालंधर) पधारी। उनके साथ विशेष तौर पर सरदार किरपाल झल्ली (ज़िला मास मीडिया अफसर) भी पहुंचे। जिनका स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा, प्रो. एस. के. मिड्डा, डा. समीर शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि डा. गुरविंदर कौर चावला ने कहा कि रक्त दान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। आपके द्वारा किया गया रक्त दान किसी को एक नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ एस.के. अरोड़ा ने सबको प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान के तौर पर देखा जाता है। देश व दुनिया में नित्य दुर्घटनाएं होती रहती है। इसलिए रक्तदान के द्वारा एकत्रित हुई रक्त को हस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है जिससे दुर्घटना ग्रस्त मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध हो जाता है । रक्त की एक बूँद भी किसी के लिए जीवनदायनी हो सकती है।
प्रो. एस के मिड्डा को-ऑर्डिनेटर एनएसएस ने विद्यार्थिओं द्वारा किए जाने वाले रक्दान के लिए उनका अभिवादन किया एवं भविष्य में भी रक्दान के लिए ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया की हर 18 वर्ष का व्यस्क जो पूर्णत स्वस्थ है, रक्दान कर सकता है। उन्होंने रक्दान को सबसे बड़ा दान बताया।
इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों का अपूर्व उत्साह देखा गया। अनेक विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान किया। कई छात्राओं ने जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त किया। शिविर में कॉलेज द्वारा रक्तदाताओं के लिए फल, कॉफी बिस्कुट की व्यवस्था की थी।
इस मौके पर प्रो. एस के मिड्डा को-ऑर्डिनेटर एनएसएस, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा. समीर शर्मा, यूथ कोऑर्डिनेटर डा. सीमा शर्मा, पहल एनजीओ से डा. लखबीर सिंह, डा. ललित गोयल, प्रो. ऋषि, प्रो. मोनिका, डा. साहिब सिंह, प्रो. परमजीत कौर विशेष तौर पर उपस्थित रहे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।