डीएवी कॉलेज जालन्धर के राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो॰ राजेश राजपूत ने अड़तीस वर्षों का अध्यापन कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत हुए। उन्होंने अपने कार्यकाल में राजनीति विभाग तथा कॉलेज की बेहतरी हेतु अभूतपूर्व योगदान दिया। उनके सेवानिवृति के अवसर पर कॉलेज स्टाफ कौंसिल के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कॉलेज प्राचार्य डॉ॰ एस॰के॰ अरोड़ा, स्टाफ सेक्रेटरी प्रो॰ विपन झांजी, ज्वांइट सेक्रेटरी डॉ॰ दीपक वधावन, उप-प्राचार्य प्रो॰ सलिल उप्पल, उप-प्राचार्य प्रो॰ अर्चना ओबराय, कॉलेज रजिस्ट्रार प्रो॰ कुँवर दीपक, डॉ॰ दिनेश अरोड़ा, डॉ॰ एस॰ के॰ तुली, प्रो॰ रंधावा, प्रो॰ मिड्ढा, डॉ॰ सतीश शर्मा, डॉ॰ हेमन्त, प्रो॰ सोनिका, प्रो॰ पुनीत पुरी, प्रो॰ विशाल शर्मा डॉ॰ सुरेश खुराना एवम् अन्य स्टाफ तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

 

इस अवसर कॉलेज प्राचार्य डॉ॰ एस॰के॰ अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रो॰ राजेश राजपूत की कॉलेज व विभाग के प्रति सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा। शिक्षा जगत् में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है। प्रो॰ राजपूत मृदुभाषी व्यक्ति है तथा अपने छात्रों में अत्यंत लोकप्रिय रहे हैं। स्टाफ सेक्रेटरी प्रो॰ विपन झांजी ने प्रो॰ राजपूत के जीवन व शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनके सेवानिवृति के अवसर पर समस्त स्टाफ की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की। प्रो॰ राजपूत ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरे जीवन की जो भी उपलब्धि है उसका श्रेय डीएवी कॉलेज को जाता है। इस अवसर पर प्रो॰ राजपूत को स्टाफ कौंसिल की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।