जालंधर : ज्ञान अर्जन व कुशल मानव क्षमताओं के उन्नयन के लिए एचएमवी

में सफलतापूर्वक कौशल केंद्र चलाया जा रहा है। प्राचार्या
प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने बताया कि कालेज में कौशल
केंद्र के अन्तर्गत मास्टर, बैचलर व डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं।
डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए इस सेंटर ने नेशनल स्किल
क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के क्वालिफिकेशन पैक तथा नेशनल
आक्यूपेशनल स्टैंडर्ड अपनाए हुए हैं। इन कोर्सेस में मल्टी
एंट्री ज्वाइन करने की आयू सीमा भी नहीं है। कोई भी +2 पास
छात्रा इनमें एडमीशन लेकर प्लेसमेंट प्राप्त कर सकती है।
इनके अन्तर्गत छात्राओं की कलाओं को तराशा जाता है तथा उन्हें
जॉब सीकर की अपेक्षा जॉब गिवर बनाने पर बल दिया जाता
है। कौशल केंद्र की नोडल अफसर डॉ. एकता खोसला ने बताया कि
एचएमवी में बी.वॉक (वेब टेक्नालोजी एंड मल्टीमीडिया), बी.वॉक
(फैशन टेक्नालोजी), बी.वॉक (जर्नलिज़म एंड मीडिया), बी.वॉक
(कास्मेटालोजी एंड वेलनेस), बी. वॉक (बैंकिंग एंड फाइनेंस)
एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइनिंग, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
एंड मीडिया, डिप्लोमा इन मैडिकल लैब टैक्नालोजी, डिप्लोमा
इन टूरिजम एंड हास्पीटैलिटी बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर
उपलब्ध है, जिसमें क्रोमा स्टूडियो, रेडियो आवाज़,
मल्टीमीडिया लैब, कास्मेटालिजी लैब, फैशन लैबस, स्टूडियो
व वर्कशाप शामिल है। कालेज ने बेहतरीन कंपनियों के साथ
टाईअप भी किया है, जिनमें निम्बल टैक्नोफ्रैट्स, पंजाब न्यूज़
चैनल, ऊर्जा इवेंट्स एंड मीडिया, बोल्सटर ट्रीटमेंट एंड
रीहैबिलिटेशन सेंटर, टैगोर हास्पिटल, सत्यम हास्पिटल,
दैनिक सवेरा, पंजाब केसरी, एस.पी. गारमेंट्स, एम एंड डी
फैशन स्टूडियो, वीएलसीसी, ओरेन, वाइट फाल्कन फिल्मस, यूको
बैंक, कबाना रिसोर्टस एंड स्पा,कम्फर्ट इन, केवीएम जैतों,

गोल्ड जिम शामिल हैं जो कि छात्राओं को कोर्स पूरा होने के
पश्चात् ट्रेनिंग प्रदान करेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।