जालंधर सुबह हुई भारी बारिश के कारण जालंधर पठानकोट हाईवे पर इनोवा और अल्टो गाड़ी की भयानक टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया बताया जा रहा है कि पठानकोट की तरफ से आ रही अल्टो गाड़ी तेज बारिश के कारण अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर क्रॉस कार जालंधर से टांडा जा रही इनोवा गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भेज दिया अल्टो कार सवार जम्मू से जालंधर की तरफ़ जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।