पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों अनुसार एडीसीपी डी सुडरविजी की अगवाई में एसीपी जसबिन्द्र सिंह खैहरा की देखरेख में थाना 3 की पुलिस ने थाना परिसर में नशे की रोकथाम के लिए शपथ ली।
थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि नशा समाज और युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इलाके में नशा बेच रहा है तो बिना किसी डर के जानकारी पुलिस को दें, सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो प्रशासन GB द्वारा नशे के आदि व्यक्तियों का इलाज नि:शुल्क करवाया जाता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।