जालंधर:थाना 6 के अंतगर्त आते मॉडल टाउन मार्किट में चोर दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला मार्किट से बाइक चोरी का सामने आया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना 6 की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए मानव निवासी बस्ती शेख ने बताया कि वह मॉडल टाउन मार्किट में सैलून की दुकान में आया था। इस दौरान मानव ने सैलून के बाहर बाइक खड़ी की हुई थी। कुछ समय के बाद जब वह दुकान से बाहर आया तो देखा दुकान के बाहर से उसकी बाइक गायब थी। इस दौरान आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक युवक बाइक लेकर फरार होता दिखाई दिया। इस दौरान पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।