फगवाड़ा: फगवाड़ा के घनी आबादी वाले मनसा देवी नगर में सगे चाचा ने दिन-दिहाड़े अपने भतीजे की तेजधार चाकू घोंप उसकी हत्या करने की सनसनीखेज सूचना मिली है। हत्या का शिकार हुए मृतक भतीजे की पहचान साहिल अंसारी पुत्र लाल मोहम्मद अंसारी वासी गली नंबर 1 मनसा देवी नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है। थाना सतनामपुरा के एसएचओ गौरव धीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हत्यारे चाचा मुसाहिब अंसारी पुत्र राइसमियां अंसारी वासी गली नंबर 1 मनसा देवी नगर फगवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होनें बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी अस्पताल में मृतक साहिल अंसारी की लाश को छोड़कर उसका करीबी रिश्तेदार चला गया है। सूत्रों के अनुसार वहां पर आरोपी हत्यारे चाचा ने डाक्टरों को बताया कि उसका भतीजा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई और डाक्टरों ने मृतक साहिल अंसारी के छाती के पास घोंपे गए तेजधार चाकू के निशान देखे जिसकी सूचना फगवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में मामला हत्या का प्रमाणित हुआ और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हत्यारे चाचा मुसाहिब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ गौरव धीर ने बताया कि अपने भतीजे साहिल अंसारी की हत्या करने वाला उसका चाचा मुसाहिब अंसारी घायल हालत में साहिल अंसारी को स्थानीय एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया था लेकिन वहां पर उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण फिर वह उसे गांधी अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।